*∆ SGSY प्रशिक्षण भवन सभागार में होली एवं शब ए बारात के अवसर पर केन्द्रीय शांति समिति की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में संपन्न*
*∆ आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण तरीके से होली एवं शब ए बारात मनाएं जिलेवासी – उपायुक्त*
*∆ जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क; अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर; दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई – उपायुक्त*
*∆ जिला वासियों को होली की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं:- उपायुक्त*
आज दिनांक 14 मार्च 2022 को SGSY प्रशिक्षण भवन सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त ने केंद्रीय शांति समिति के सदस्य/ जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवियों सभी को संबोधित करते कहा कि आगामी 17 एवं 18 मार्च को हिंदुओं का पर्व होली के साथ साथ दिनांक 18 मार्च को मुस्लिम मतावलंबियों द्वारा शब ए बारात मनाए जाने की सूचना है। ऐसी परिस्थिति में जिले में विधि व्यवस्था यथावत बनी रहे, किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ साथ जिले के तमाम बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता है। क्योंकि शांति व्यवस्था बनाने में आप लोगों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है।
उपायुक्त ने कहा कि जामताड़ा जिला शांतिप्रिय जिला है। उन्होंने उपस्थित बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों से कहा कि अगर कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो उसे तुरंत प्रशासन को बताएं। उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि अगर कहीं विवाद की स्थिति बनती है तो उसे आपसी सूझ बूझ से सुलझाएं। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं की ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी जिससे की प्रशासन को कड़े कदम उठाना पड़े।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का विवाद बढ़ाने में बहुत बड़ा फैक्टर होता है। जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क है, अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है। सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि की लगातार कंट्रोल रूम के जरिए मॉनिटरिंग की जाएगी एवं उन्मादियों को बख्शा नहीं जाएगा, प्रशासन उन सभी से सख्ती से निपटा जाएगा।
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से आप लोग होली मनाएं, साथ ही जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि त्योहारों को आपसी भाईचारे से हंसी खुशी एवं उल्लासपूर्वक मनाएं। वहीं उन्होंने कहा कि होली के दिन शराब की सभी दुकाने बंद रहेगी। उन्होंने होलिका दहन कार्यक्रम को भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अपील की।
उपायुक ने होली एवं शब ए बारात के अवसर पर जिला में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिया की कि अपने क्षेत्र के सम्मानित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों के लगातार संपर्क में रहें, ताकि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) ने कहा कि जामताड़ा का रिकॉर्ड सभी जिलों से बेहतर है इसे बनाए रखने में मदद करें। लोग त्योहार मनाने के पीछे का उद्देश्य को भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार सुखी होली खेलने की परंपरा को विकसित कीजिए। किसी को भी जबरदस्ती रंग ना लगाएं। उन्होंने कहा कि होली के मौके पर पूर्णतः शराब बंदी रहेगी, चेक पोस्ट में व्यवस्था बनी रहेगी। शराब पीकर पकड़े जाने पर उसे छोड़ा नहीं जायेगा। होली के अवसर पर शराब विवाद हंगामा का बड़ा कारण बनता है, इस पर थाना प्रभारी विशेष ध्यान दें। सभी थानेदारों को अपने क्षेत्र की अवैध शराब बिक्री केन्द्रों को चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा साथ ही कहा कि सभी थाना प्रभारियों अपने-अपने क्षेत्र में शराब के अवैध ठिकाने को चिन्हित कर कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से भी शांतिपूर्ण ढंग से होली को मनाने की अपील की। क्षेत्र में शांति व्यव्स्था बनाए रखने को लेकर लगातार पेट्रोलिंग की जायेगी।
उनके द्वारा होली के दौरान अश्लील गानों पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि होली के नाम पर सोशल मीडिया पर कोई अभद्रता वाला पोस्ट न करें। इस पर पुलिस विशेष नजर रखेगी। पुलिस उसपर कार्रवाई करेगी। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना के थाना प्रभारियों को कहा कि संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखें।
वहीं इस मौके पर अन्य वरीय पदाधिकारियों सही केंद्रीय शांति समिति के अन्य सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने अपने विचार प्रकट किए तथा शांति पूर्ण तरीके से होली एवं शब ए बारात मनाने को लेकर अपनी सहमति प्रदान की।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, नाला विधायक प्रतिनिधि, जामताड़ा विधायक प्रतिनिधि, नाला एसडीपीओ, जामताड़ा एसडीपीओ, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, केंद्रीय शांति समिति के सदस्य/जनप्रतिनिधि/बुद्धिजीवियों सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित रहे।