माता भगवती शर्माजी का महाप्रयाण दिवस मनाया गया
जमशेदपुर । सजल श्रद्धा की प्रतीक अखिल विश्व गायत्री परिवार की प्रेरणा श्रोत हम सबकी वंदानिया *माता भगवती देवी शर्मा जी आज ही के दिन वर्ष 1994 में हम करोड़ों गायत्री परिजनों को रोता विलखता छोड़ पूज्य गुरु सत्ता में विलीन हो गई थीं ।आज उसी दिन की याद में गायत्री परिवार द्वारा गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा एवम संगम विहार , सोनारी में नवयुग दल युवा मंडल एवम प्रज्ञा महिला टाटानगर ने दीप यज्ञ के माध्यम से वंदनिया माता जी के चरणों में श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए ।
गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में प्रज्ञा महिला मंडल की अध्यक्षा बहन जसवीर कौर ने वंदनीय माता जी के अनेकों संस्मरण सुनाए तथा दीप यज्ञ संपन्न कराई। साथ हीं संगम विहार कॉलोनी सोनरी में बहन मंजू मोदी तथा बहन रेखा शर्मा ने दीप यज्ञ संपन्न कराते हुए वंदनिया माता जी के पावन चरणों में सभी भाई बहनों के साथ श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए ।
इस अवसर पर दीप यज्ञ से पूर्व सामूहिक गायत्री मंत्र का जाप किया गया, साथ ही सभी को माताजी के स्मृति में एक-एक पौधा लगाने के लिए दिया गया । आज के कार्यक्रम में नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल टाटानगर के सभी सक्रिय भाई- बहन उपस्थित हुए ।