खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट की करवाई गई मरम्मत। – करनदीप सिंह।
आज जेम्को के आजाद बस्ती और मिश्रा बागान जैसे क्षेत्र में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट की हुई मरम्मत बीते कई दिनों से कई लाइटे खराब पड़ी थी सूचना मिलते ही मैने जीएनएससी को इन्फॉर्म किया उसके बाद आज मरम्मत कराई गई।
इस कार्य को करवाने के लिए जीएनएससी का धन्यवाद करता हूं की दुर्गा पूजा के पहले मरम्मत हो गई इसमें रात के समय में राहगीरों को आने-जाने में तकलीफ नहीं होगी। मौके पर उपस्थित करनदीप सिंह, जसवीर सिंह, देव प्रकाश, सनी उपस्थित थे।