समाजसेवी छोटराई मुर्मू की हत्या के साजिश हुए नाकाम पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के परसुडीह थाना पुलिस ने बागबेड़ा हरहर गुट्टू के समाजसेवी छोटराई मुर्मू की हत्या के साजिश को नाकाम करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में हिष्ट्री शीटर अपराधी अजय कुमार और दीपक कुमार ऊर्फ दीपक कुमार लोहार शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक 7.65 एमएम का पिस्टल बरामद किया है. इसकी जानकारी मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने दी. उन्होंने बताया कि परसुडीह थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कोचाकुली हलुदबनी में दीपक साहू उर्फ़ भागना नाम का लड़का कृष्ण सिंकू के किराए में रहता है जो अवैध हथियार रखा है. सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया और दीपक साहू उर्फ़ भागना के घर में छापेमारी किया गया. छापेमारी के क्रम में दीपक साहू के घर से 7.65 एमएम का पिस्टल बरामद किया गया. पूछताछ करने पर उसने बताया कि तीन माह पूर्व हर हर गुट्टू के मुखिया छोटराय मुर्मू की हत्या करने के उद्देश्य से बागबेड़ा के अपने दोस्त अजय कुमार से तीस हजार में खरीदा है. जिसे जप्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.