कोल सेक्टर वाली हड़ताल 20 मई को नही अब होगी 9 जुलाई को
राष्ट्र संवाद(छःग) कमाल अहमद
कोयला खनन के क्षेत्र में आउटसोर्सिंग है हड़ताल का कारण
कोरबा:- कोल सेक्टर में कई यूनियन लेबर लॉ के अलावा पुरी तरह से आउटसोर्सिंग को बढ़ावा सहित कोयला खनन के क्षेत्र में निजी क्षेत्र की दखल को बढ़ावा देने के विरोध में इस महीने 20 मई को होने वाली हड़ताल टल गई है। अब यह हडताल 9 जुलाई को होगी।
ट्रेड यूनियन इंटक के वरिष्ठ पदाधिकारी गोपाल नारायण सिंह ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मजदूर विरोधी और उद्योग विरोधी नीतियों के कारण ट्रेड यूनियन समय-समय पर मूवमेंट किया करती हैं। सरकार को सही दिशा में लाने के लिए यह सब करना जरूरी होता है। कुछ समय पहले इस पर विचार हुआ था और तय हुआ था कि मई के तीसरे हफ्ते में कोल सेक्टर में देशव्यापी हड़ताल की जाएगी। वर्तमान में सुरक्षा और अन्य ज्वलंत मुद्दे बने हुए हैं और ऐसे मैं हम सभी की जिम्मेदारी राष्ट्र के साथ एक जुटता से खड़े होने की है इसलिए फिलहाल हड़ताल को पोस्टपोन किया गया है। विभिन्न यूनियन मिलकर सुनिश्चित किया है कि अब 9 जुलाई को संबंधित विषय पर हड़ताल होगी। गोपाल नारायण ने बताया कि कामकाज और प्रदर्शन अपनी जगह पर हैं लेकिन इसे भी बड़ी बात यह है कि हम राष्ट्रीय हितों को लेकर कितने गंभीर हैं। आपको बता दे कोयला खदान निजीकरण के तरफ बढ़ चुका है।