रामनवमी के मौके पर पूरा जमशेदपुर शहर राम नाम जयकारों से गूंज उठा, चारों तरफ भगवा झंडा स्थापित किया गया, वहीँ तमाम अखाड़ों एवं मंदिरों के साथ साथ घरों मे भी लोगों ने झंडा पूजन को संपन्न किया.
हर वर्ष रामनवमी के मौके पर जमशेदपुर शहर मे बड़ी संख्या मे अखाड़ों के द्वारा त्यौहार को भव्य और विशाल तरीके से मनाया जाता हैं, चारों तरफ केवल राम नाम का ही जाप होता हैं,
रामनवमी के दिन तमाम अखाड़ों मे झंडा एवं शस्त्र पूजन किया गया, बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं की भीड़ इस दौरान मंदिरों एवं अखाड़ों मे नजर आई, आज के नवमी पूजन के बाद कल यानी दशमी के पूजन के बाद विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी.