स्लग-साढू ने बड़े साढू की हत्या कर हुआ फरार
राहे थाना क्षेत्र के दुलमी गांव में बीती रात को लगभग बारह बजे बुंडू के रहने वाले अर्जुन महतो की उसके अपने ही रिश्तेदार (साढू) पश्चिम बंगाल के रहने वाले ने हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले से ही अनबन चल रहा था।कल जब बर्थ डे पार्टी मनाने के लिए अर्जुन महतो अपने बड़े साढू झरिया कोईरी के घर गया तो खाना पीना खाकर रात में बाहर चौकी में अपने बड़े साढू झरिया कोईरी के साथ सोया हुआ था
इसी दौरान अर्जुन का छोटा साढू मौका देखकर घर केअंदर घुसा और अर्जुन को गोली मार दी और वहां से भाग खड़ा हुआ।इधर घायल अर्जुन महतो को मेडिकल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर राहे पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गईं है।