बेगूसराय : आरसीएस कॉलेज मंझौल के भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो रविकांत आनंद द्वारा लिखी गई दूसरी किताब एग्रीकल्चरल जोगरफी का विमोचन पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह समेत मौजूद सभी अतिथियों ने किया। इस मौके पर आरपीएस कालेज के प्रिंसिपल डा अवधेश सिंह ने इस पुस्तक की एक दर्जन प्रतियां अपने कॉलेज के लाइब्रेरी में खरीदने का घोषणा किया। जीडी कालेज के प्रिंसिपल डा राम अवधेश सिंह ने भी किताब की प्रतियां खरीदने की घोषणा की। सभी अतिथियों ने प्रो रविकांत आनंद के द्वारा लगातार कीर्ति बटोरने व पुस्तकों की रचना करने की शुभकामनाएं दी।