तीन दिनों से लापता व्यक्ति का शव बरामद,क्षेत्र में सनसनी
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत खरखाई नदी में एक शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति पार्वती घाट का रहने वाला है और तीन दिनों से लापता था. उधर शव की खबर मिलते ही परिवार के लोग नदी पहुंचे.
वही कुछ लोगो का कहना है कि नदी में डूबने से इसकी मौत हुई है. लेकिन परिवार के लोग यह मान रहे हैं कि इसकी हत्या कर किसी ने नदी में फेंक दिया है. वैसे शव को देखने के लिए पुल पर लंबी जाम लग गई. वही मौके पर पुलिस को सूचना दी गई
लेकिन जुगसलाई थाना पुलिस नहीं पहुंची. हालांकि बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुगसलाई थाना को दे दी है. लेकिन सीमा विवाद में अब तक शव को हटाया नहीं गया है. जुगसलाई का मानना है कि मेरा सीमा नहीं है.
वहीं बिष्टुपुर थाना का मानना है कि मृतक जुगसलाई का रहने वाला है और जुगसलाई में इसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. ऐसे में जिमेवारी जुगसलाई की बनती है.