जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न वैक्सीनेशन कैंप में जल सहियाओं द्वारा किए जा रहे हैं सहयोग को लेकर रविवार को कुंडहित प्रखंड के एसबीएम प्रखंड समन्वयक मोहम्मद रफीक होसेन ने जायजा लिया|वही बागडेहरी पीएचसी में बीपीएम सलीम खान तथा बीटीटी अवध बिहारी राम द्वारा सभी स्वास्थ्य सहिया से अभी तक ग्राम में एक बार भी जो लोग वैक्सीन नहीं लिए हैं तथा जो लोग द्वितीय डोज समय पार होने पर भी नहीं लिए हैं वैसे लोगों का सूची बनाकर सभी साथी सहिया के माध्यम से सोमवार तक बीपीएम के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी को जमा करने का सुझाव दिया गया। ताकि की बीडीओ के द्वारा आगे लक्ष्य को पूरा करने के लिए माइक्रो प्लान बनाकर कार्य किया सके। इसके लिए बीपीएम व बीटीटी द्वारा सभी स्वास्थ्य सहिया को सूचित कर दिया गया है। सभी जल सहिया को बीडीओ के द्वारा निर्देश दिया गया है कि सूची के आधार पर सभी वैक्सीन कैंम्प में संबंधित ग्राम के जल सहिया आवश्यक रूप से सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही सभी कैम्प का फोटो /वीडीयो अवश्य भेजेंगे |एसएसजी 2021 का फीडबैक देकर लिखित मेसेज भेजने को कहा गया|