चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
पटना ,बिहार :लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राज्य मुख्यालय कृष्णापुरी पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजू तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का जयंती मनाई गई । राजू तिवारी ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिए। उन्होंने जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था । इनका बचपन संघर्षमय में रहा था । रामधारी सिंह दिनकर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी को पहचान दिलाई थी। 20वीं सदी में जिन लेखकों ने हिंदी भाषा और साहित्य को राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई उनमें रामधारी सिंह दिनकर का नाम सर्वोपरि है । वह एक ऐसे लेखक थे जिनमें राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक चेतना के साथ-साथ सांस्कृतिक चेतना भी गहरे रूप से उनमें मौजूद थी।श्री तिवारी ने कहा कि मानव- मात्र के दुख दर्द से पीड़ित होने वाले कवि थे। राष्ट्रहित उनके लिए सर्वपरी था। शायद इसलिए वह जन-जन के कवि बन पाए और आजाद भारत में उन्हें राष्ट्रकवि का दर्जा मिला।पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने बताया कि कार्यक्रम में पार्टी के संगठन मंत्री रविंद्र सिंह, विस्तार प्रमुख अजय कुशवाहा, युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, एससी/एसटी प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान, अति पिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, महिला प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंन्हा पासवान, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष सलीम साहिल, चिकित्सा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार, छात्र प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस मृणाल, लेबर सेल प्रदेश अध्यक्ष राम प्रवेश यादव ने भी उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिए।