चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगुसराय :जाति आधारित गणना को लेकर बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में गणना कार्य में प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ बीडीओ ने बैठक की। बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने बताया कि बैठक में पर्यवेक्षकों को 4 दिनों के अंदर जाति गणना को पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। पर्यवेक्षकों को अपने अधीनस्थ प्रगणक के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्य को निर्धारित अवधि में करने को कहा गया। पर विशेष ध्यान देने को भी कहा गया है। प्रगणकों के बीच गणना कीट भी वितरित किया गया।मौके पर सुपरवाइजर अशोक कुमार सिंह,प्रकाश रंजन राय, प्रमोद कुमार साह,अरुण कुमार,शम्भूनाथ ठाकुर,प्रवीण कुमार,मुस्लिम अंसारी आदि मौजूद थे।