दोमुहानी (डोबो) पुल के मरीन ड्राइव तरफ से पहुँचपथ को गलत नक्शा बना :मुकेश मित्तल
मुकेश मित्तल उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण ने उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि
दोमुहानी (डोबो) में पुल का निर्माण वर्षों बाद किया गया जिसका इंतजार डोबो के लोगों के साथ-साथ सोनारी, कदमा, साकची आदि क्षेत्रों की जनता को भी काफी समय से था। लेकिन इस पुल के निर्माण के साथ तैयार की गई मरीन ड्राइव तरफ से पहुँचपथ की रूपरेखा (नक्शा) बिना सोच-विचार के बनाई गई ऐसा प्रतीत होता है। डोबो की ओर से जमशेदपुर आने के क्रम में यात्रियों को अगर सोनारी, कदमा की ओर जाना होता है, तो उन्हें मरीन ड्राइव पर कई मीटर की दूरी तय करके फिर वापस आना होता है तब वे सोनारी-कदमा में अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। उसी तरह अगर यात्रियों को साकची, मानगो, टेल्को आदि क्षेत्रों की ओर से डोबो पूल पर जाना होता है तो वे भी काफी लंबी दूरी तय करने के बाद अपने गंतव्य मार्ग की ओर पहुंचते हैं। इससे यात्रियों का समय तो बर्बाद होता ही है तथा ईंधन की खपत भी अधिक होती है और गलत नक्शा बनाये जाने के कारण यात्री दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। एक तरह मरीन ड्राइव की ओर से डोबो पूल पर आने-जाने वाला स्थान एक्सीडेंट जोन में तब्दील हो चुका है।
जमशेदपुर की जनता का यह मानना है कि मरीन ड्राइव की ओर से डोबो पूल की पहुँचपथ की रूपरेखा ही गलत बनाई गई है, जिसमें सुधार करना अति आवश्यक है तथा इस पहुँचपथ की रूपरेखा (डिजाईन) करने वाले अभियंताओं के खिलाफ झारखंड स्टेट एन्टी करप्शन ब्यूरो या जरूरत पड़े तो भारत सरकार की सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन के तहत भी कार्रवाई किया जाना चाहिए, क्योंकि इस पहुँचपथ के गलत नक्शे के कारण आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जनहित में इसपर उचित कार्रवाई करने की कृपा करेंगी।