सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह का पचासवां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह का पचासवां जन्म दिवस आज घाटशिला स्थित विश्वाविद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर कुलपति डॉक्टर जे पी मिश्रा, कुलसचिव डॉक्टर गुलाब सिंह आजाद समेत सभी विभागों के संकाय अध्यक्ष और प्राध्यापक तथा सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे. इस विशेष अवसर पर कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने दो फलदार पौधा लगाया. विश्वविद्यालय परिवार से मिले स्नेह तथा प्रेम से आह्लादित श्री सिंह ने कहा कि यह पल अविस्मरणीय है. सभी इसी तरह मिल कर प्रेमपूर्वक रहें और आगे बढ़े. इस मौके पर सभी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाये दी तथा इनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की.