चन्दन शर्मा की रिपोर्ट

भगवानपुर,बेगुसराय: तेयाय ओपी क्षेत्र की एक बड़ी खबर सामने आई है तेयाय ओपी पुलिस ने एक शराब के कारोबारी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।वही दो भागने में सफल रहा मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को तेयाय ओपी क्षेत्र के रघुनंदनपुर रेलवे गुमती के पास पुलिस गस्ती को देख एक स्कूटी सवार भागने लगा स्कूटी चालक को भागते देख पुलिस को शक हुआ तो उक्त स्कूटी चालक को खदेड़ कर पुलिस गस्ती में तैनात तेयाय ओपी के एएस आई जितेंद्र कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ एक व्यक्ति को स्कूटी सहित बिदेसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया । इस संबंध में तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने बताया कि रात्री गस्ती के दौरान तेयाय ओपी क्षेत्र के रघुनंदनपुर रेलवे गुमती के समीप तेघरा थाना क्षेत्र के अम्बा गांव निवासी बनारसी साहनी के पुत्र रोहित कुमार को एक स्कूटी नंबर बीआर 01एफ2160 एवं ऑफिसर च्वास कंपनी के 180ml के 217फ्रूटी के साथ गिरफ्तार कर थाना कांड संख्या 139/23दर्ज कर व्यवहार न्यायालय बेगुसराय भेज दिया गया है।वही स्कूटी पर दो व्यक्ति सवार भागने में सफल रहा ।

