समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के रोसड़ा सिंघिया मुख्य सड़क मार्ग स्थित दुधपुरा बाजार में टेम्पू संचालकों द्वारा नाजायज बेरियर जबरन वसूलने के विरुद्ध में सड़क जाम कर दिया था लगभग 3घंटे तक जाम लग जाने के कारण चिलचिलाती धूप में आने जाने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानी झेलना पड़ा है। टेम्पू संचालक लोगो का आरोप है कि टेम्पू के स्टैंड चार्य बेरियर5रु0 सरकारी दर निर्धारित है लेकिन जबरन दो जगह तीस तीस रु0 वसूल किया जा रहा है।बताते चले कि यहाँ पर दो जगह स्टैंड चार्य वसूल किया जा रहा है। तथा इससे पूर्व में भी कई बार ये लोग जाम कर चुके है।

