तेली साहू समाज गोलमुरी क्षेत्र ने मनाया कर्मा जयंती, कार्यकम का उद्घाटन पूर्णिमा साहू और दिनेश कुमार ने किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
छत्तीसगढ़ी समाज अपने सहज, सरल स्वभाव और मीठी बोली के लिए जाना जाता है_पूर्णिमा साहू
बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा का भी ज्ञान दे तभी होगा समाज मजबूत_दिनेश कुमार
छत्तीसगढ़ी तेली साहू समाज गोलमुरी क्षेत्र के द्वारा आज सी पी स्कूल सभागार में माता कर्मा जयंती का आयोजन किया गया, कार्यकम की शुरुआत मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्व के विधायक पूर्णिमा साहू और विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से माता कर्मा और माता राजिम के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया, दोनों अतिथियों ने जुगसलाई, साकची, सोनारी और गोलमुरी क्षेत्र की महिला और पुरुष पदाधिकारियों को सम्मानित किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ी समाज के लोग बहुत ही सरल और सहज स्वभाव के होते है साथ ही अपनी मीठी बोली के लिए जाने जाते है, आज की परिस्थिति में समाज एक जुट रहे और अपने संस्कृति और परम्परा को बचा के रखे, दिनेश कुमार ने कहां की आज समाज को आगे ले जाने के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है अपने बच्चों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के ज्ञान के साथ संस्कार भी दे, समाज के बच्चों के द्वारा अपनी पारंपरिक रीति रिवाज के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया और अंत में सभी ने एक साथ भक्त माता कर्मा का स्वादिष्ट प्रसाद खिचड़ी, आम की चटनी, सब्जी और खीर ग्रहण किया। आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से केंद्रीय कमिटी के महामंत्री रामनरेश साहू, महिला अध्यक्षा जया साहू ने भी अपने विचार रखे, गोलमुरी की महिला अध्यक्षा रेखा साहू ने माता कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम का संचालन नीतू साहू और गिरधारी साहू ने किया और अध्यक्षता खेमलाल साहू ने किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ जे के देवांगन, प्रतिमा देवांगन, कलाकार स्नेहा देवांगन, हेमा साहू, नरोतम दास मानिकपुरी, सुकृत दास मानिकपुरी और अन्य गणमान्य गण उपस्थित थे, कार्यक्रम को सफल बनाने में गोलमुरी क्षेत्र के पदाधिकारियों में सत्येंद्र साहू, दिनेश साहू, धर्मेंद्र साहू, हेमलता साहू, राखी साहू, रत्ना साहू और सैकड़ों समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे।