सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल का हर सीजन दर्शकों का दिल जीत लेता है. शो में जज, होस्ट और कंटेस्टेंट की मस्ती दर्शकों का खूब मनोरंजन करती है. इंडियन आइडल का सीजन 11 में नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी के साथ अनु मलिक शो को जज करते हुए नजर आए थे. शो के ऑडिशन के दौरान अनु मलिक ने कुछ ऐसा कर दिया था जिसके बाद साथ बैठे जज चौंक गए थे.इंडियन आइडल 11 के ऑडिशन के दौरान एक ऐसा कंटेस्टेंट आ गया था जिसका गाना सुनकर अनु मलिक परेशान हो गए थे और उन्होंने खुद को ही थप्पड़ मारना शुरू कर दिया था. इतना ही नही नेहा कक्कड़ बहुत तेज हंसने लगी थी और विशाल अपना सिर पकड़कर बैठ गए थे.
दरअसल ऑडिशन में एक पवन कुमार नाम का कंटेस्टेंट आया था. पवन ऑडिशन रुम में एक कप में गरम पानी साथ में लेकर आए थे. उन्होंने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का गाना बुलेया गाना शुरू किया. वह बिना सुर ताल के गाना गा रहे थे. जिसे सुनने के बाद अनु मलिक मजेदार कमेंट करने लगे थे और विशाल अपना सिर पकड़कर बैठ गए थे.
पवन ने जैसे ही तेज गाया उनका आवाजा अजीब सी हो गई. उसके अनु मलिक ने उनसे कहा पानी पियो. जैसे सुर उतर आया है गले, पानी भी उतरेगा. उसके बाद पवन ने दोबारा गाना शुरू किया तो अनु मलिक ने खुद को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया था. अनु मलिक को ऐसा करता देख नेहा उनसे कहती हैं अरे, लग जाएगी. अनु पूछते हैं आवाज आ रही है? उसके बाद नेहा माइक्रोफोन को ऊपर करती हैं ताकि थप्पड़ की आवाज सभी को सुनाई दे.
अनु मलिक का खुद को थप्पड़ मारता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट किया- ऑरिजिनल एंटरटेनर तो अनु मलिक है.