सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक का हुआ सम्मान
`आज दिनांक 31 जुलाई 2023 को टेल्को उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद खालिद हुसैन अपनी लंबी 36 वर्षों की सफल और बेदाग सेवा देने के उपरांत सेवानिवृत्त हुएl टेल्को उर्दू मध्य विद्यालय के तत्वाधान में उनका विदाई समारोह पूरे मान सम्मान के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर शिक्षकों ,विद्यार्थियों और स्कूल प्रबंधन समिति की तरफ से उन्हें पुष्पगुच्छ और उपहार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर तथा उनके सम्मान में 36 वर्ष के सफल कार्यकाल पूरा करने के उपलक्ष में केक काटकर उन्हें विदाई दी गई ।
इस अवसर पर उनके सम्मान मे शानदार विदाई कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रधानाध्यापक मोहम्मद खालिद हुसैन ने विद्यार्थियों ,शिक्षकों और प्रबंध समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस तरह मैंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ विद्यालय को संचालित किया उसी तरह आप सभी शिक्षक आगे का शैक्षणिक कार्य पूरी लगन ,निष्ठा और अनुशासन के साथ संपादित करेंगे यही मेरी शुभेच्छा है और भविष्य में जिस तरह की भी सलाह और सहयोग की मेरी जरूरत होगी मैं सर्विस में नहीं रहते हुए भी निस्वार्थ भाव से आप लोगों के साथ खड़ा रहूंगा। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंधन की पेरेंट्स बॉडी टेल्को वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रियाजुद्दीन खान ने मोहम्मद खालिद हुसैन को सफल कार्यकाल पूरा करने पर बधाई एवं शुभकामना देते हुए
कहा के आज के इस प्रतियोगिता के युग में जहां अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों का बोलबाला है वहां उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी में समन्वय स्थापित करते हुए अच्छी शिक्षा व्यवस्था स्थापित की और जमाने के हिसाब से अंग्रेजी पढ़ाई की व्यवस्था भी की वह सराहनीय है ।आज विद्यालय जिस मुकाम पर है उसमें प्रधानाध्यापक मोहम्मद खालिद हुसैन के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता । टेल्को उर्दू मध्य विद्यालय के सचिव एहसान अहमद सिराजी ने कहा के टेल्को उर्दू मध्य विद्यालय झारखंड सरकार के द्वारा ग्रांट सरकारी यूनिट ग्रांट शिक्षकों द्वारा पठन-पाठन को सरकार के दिशा निर्देश और नियमावली के तहत संचालित करने में मोहम्मद खालिद हुसैन की भूमिका सराहनीय रही है।
टेल्को उर्दू उच्च विद्यालय के सचिव इनामुल हक ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी शिक्षण संस्थान अनुशासन और पंक्चुअलिटी पर ही सुचारू ढंग से चल सकता है और इसको इस व्यवस्था में संचालित करने में मोहम्मद खालिद हुसैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । टेल्को वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद अलीम अख्तर ने कहा के विद्यालय में राष्ट्रीय एकता ,सामाजिक सद्भाव और देशभक्ति को अपना मूल मंत्र मानते हुए शिक्षा प्राप्त करने का गुण बच्चों में इन्होंने विकसित किया हैl
इस अवसर पर टेल्को उर्दू मध्य विद्यालय प्रबंध समिति के संयुक्त सचिव मुख्तार अहमद ,कोषाध्यक्ष खुर्शीद अनवर ,टेल्को
वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य अमान उद्दीन ,विद्यालय के शिक्षक अरुण सिंह ,मोहम्मद कलाम ,टेल्को उर्दू विद्यालय की प्राचार्य शगुफ्ता नाज ,शिक्षिका इशरत परवीन ,कश्मीरा रजी ,शबाना आजमी ,इफत नाज नजराना हसीन, साइबेरिन परवीन, बदरुद्दूजा, तैयब अंसारी ,निखत परवीन ,नाजरीन परवीन, नुसरत परवीन, नान टीचिंग स्टाफ मेहरून्निसा एवं शमा परवीन आदि ने फूलों का तोहफा पेश कर प्रधानाध्यापक मोहम्मद खालिद हुसैन को सम्मान पूर्वक विदाई दी।
विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन टेलंको उर्दू मध्य विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद बदरुद्दोजा ने किया एवं टेल्को उर्दू मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक तैयब अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।