तेलंगाना: फलकनुमा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, तीन डिब्बे जलकर हुए राख, यात्रियों में मची चीख पुकार
तेलंगाना में यात्रियों से भरी फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन के तीन बोगियों में भीषण आग लग गई है। यह हादसा तेलंगाना के यदाददरी जिले के पडिगीपल्ली और बोम्मईपल्ली इलाके के पास हुआ बताया जा रहा है। आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें दूर-दूर तक देखी जा सकती हैं। आग ट्रेन के स्लीपर कोच S4, S5, S6 में लगी है।
फलकनुमा एक्सप्रेस में आग उस समय लगी जब ट्रेन हावड़ा से सिकंदराबाद की तरफ आ रही थीइस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रेन के डिब्बों में आग की लपटें और धुंए का गुबार साफ देखा जा सकता है। तीनों डिब्बों में भयानक आग लगी हुई है। हालांकि यह आग कैसे लगी, इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। ट्रेन में आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। तुंरत ट्रेन को रोक दिया गया और यात्रियों का बाहर निकाला गया।
फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कुछ भी नुकसान नहीं पहुंचा है। दमकल विभाग भी मौके पर मौजूद है और आग बुझाने की कोशिशों में जुटा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रेन के तीन डिब्बों S4, S5, S6 में आग लगी थी। आग की खबर मिलते ही यात्रियों में चीख पुखार मच गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने विभिन्न टीवी चैनल को बताया कि आग का पता चलने के बाद सभी यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया था। एससीआर के एक अधिकारी ने बताया, ”हालात पूरी तरह से काबू में हैं। कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।” एससीआर के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है।