बेगूसराय:प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की 9 वर्ष की कार्यकाल पूरे होने पर 30 मई से 30 जून तक लोकसभा, विधानसभा स्तर से लेकर बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर भाजपा ग्रामीण मंडल, तेघड़ा कार्यसमिति की बैठक पिढौली शक्तिकेंद्र स्थित शहीद सुमन्त स्मारक के सभागार में ग्रामीण नगर मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गुड्डूकि अध्यक्षता में आयोजित की गई संचालन संदीप कुमार लोली ने किया ।
जिसमें बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल कार्यकाल बेमिसाल रहा । 30 मई से 30 जून तक प्रदेश भाजपा द्वारा आहूत मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर हर घर जाकर पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान और मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने बूथ स्तर से विधानसभा एवं लोकसभा स्तरीय कार्यक्रम करनी है ।विधायक सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर 2024 के लोकसभा चुनाव एवं 2025 में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर केन्द्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एवं बिहार में भी भाजपा कि सरकार बनाना है । पुर्व विधायक ललन कुंवर ने कहा कि भारत की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भी प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने के मूड में है। हम सभी को चट्टानी एकता का परिचय देते हुए मोदी सरकार के कार्यों को घर-घर पहुंचाना है।, जिला उपाध्यक्ष बलराम प्रसाद सिंह नहीं बताया कि 21 जून को योग दिवस, 23 जून को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी बलिदान दिवस पर प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन,एवं 25 जून को आपातकालीन दिवस पर प्रबुद्ध सम्मेलन व मन की बात कार्यक्रम सहित घर-घर संपर्क अभियान का कार्यक्रम चलाए जाएंगे। बैठक में राम कल्याण सिंह , राजेश अंवस्ट, अति पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र मेहता, पिढौली मुखिया सह युवा नेता अनुराग प्रताप सन्नी , मनोहर कुमार , भरत चौरसिया , सुधा देवी , पंकज प्रसून , संजय कुमार सिंह , तेघड़ा नगर के जुझारु नेता अरुण सिंह , कुमोद साह , उपेन्द्र पाठक , बलराम सहनी , सनातन कुमार , भरत कुमार , अमरेश कुमार पप्पू , शिव कुमार चौरसिया , प्रमोद पासवान , नरेश चौधरी , लालमुनी यादव सहित दर्जनो कार्यकर्ता शामिल हुए ।

