गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर भाईचारे का मिसाल पेश करता टीनप्लेट चौक के जमशेदपुर एकता मंच. छबील लगाकर इस तपती गर्मी में उमस से जूझ रहे राहगीरों एवं हजारों श्रद्धालुओं को पहुंचाया राहत.
आज जहां पूरे विश्व में गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर मानव सेवा करने हेतु लोग लीन है. आज इसी के तहत जमशेदपुर के टीनप्लेट चौक स्थित जमशेदपुर एकता मंच के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाईचारे का एक मिसाल पेश करते हुए एवं छबील लगाकर इस भीषण तपती गर्मी में, उमस से जूझ रहे राहगीरों एवं हजारों श्रद्धालुओं के बीच छबील लगाकर सभी के लिए महाप्रसाद के साथ-साथ, चना एवं शीतल पेयजल यानी विभिन्न तरह के ठंडे शरबत के तहत सूखे कंठ को राहत पहुंचाते हुए
मानव सेवा कर कहीं ना कहीं गुरु अर्जुन देव जी के बानी, उनके विचारधारा, उनके आदर्शों को, सामने रख सभी भक्तों ने मिलकर निभाया मानव धर्म. आज सभी मिलकर मानव सेवा के जरिए गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर उन्हें शत-शत नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पण करते हैं.