मध्य विद्यालय बामडोल में मनाया गया शिक्षक दिवस
बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत के मध्य विद्यालय बामडोल में ‘शिक्षक दिवस’ का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ राधाकृष्णन की चित्र पर विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने माल्यार्पण एवं द्वीप प्रजलित कर किया. गुरु वंदना के बाद राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाले एवं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हुए.
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।शिक्षक दिवस पर प्रधानाध्यापक चंद्र शेखर बेरा ने छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विद्यार्थी ने विचार रखते हुए कहा कि जिंदगी में शिक्षक का सबसे अहम योगदान होता है.
एक शिक्षक ही है जो आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करता है जिंदगी को अंधेरे से रोशनी की मशाल दिखाने का काम अध्यापक ही करता है. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अनुप कुमार जाना, देबेंदु धोष, अनुपमा साव आदि उपस्थित थे