शिक्षक समाज के मजबूत स्तंभ है.पवन
बस्ती विकास समिति में किया शिक्षको को सम्मानित…
जमशेदपुर,5 सितंबर भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद् , भारत रत्न, “डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन” जी की जयंती पर उनकी याद में मनाए जाने वाले “शिक्षक दिवस” के उल्लेखनीय अवसर पर स्थानीय “प्राथमिक विद्यालय लाल भट्टा” के प्रांगण में “बस्ती विकास समिति” के तत्वाधान में आयोजित एक समारोह में एकत्रित जनसमूह के बीच उपस्थित
मुख्य अतिथि , बस्ती विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सत्यनारायण साव जी,स्कूल के शिक्षक श्री उमाशंकर जी व शिक्षिकाओं यथा रानी मैम जी,ब्लू मैम जी को बस्ती विकास समिति के नवनियुक्त केंद्रीय अध्यक्ष “श्री पवन अग्रवाल”के नेतृत्व में सम्मानित किया गया।।
उक्त कार्यक्रम में श्री सुशांतो पांडा जी, श्री टुनटुन सिंह जी, श्री बोल्टू सरकार जी, श्री राणा सर जी,श्री अमरजीत सिंह राजा जी,श्री देवासी जी, श्री मिथलेश साव जी, बुथ अध्यक्ष श्री कुलदीप जी,श्री धनराज गुप्ता जी, श्री मिलन उरांव जी, श्री धर्मेंद्र जी, पूजा पडेया जी ,पेलोंग बंकिरा जी,शांति देवी जी,आदि काफी संख्या में बच्चो के अभिभावक गण उपस्थित रहे।।
यहां उल्लेख करना आवश्यक है कि यह
विद्यालय पहले टीन से बना हुआ करता था।। इसी विद्यालय को लेकर पवन अग्रवाल ने जो उस समय तत्कालीन सीतारामडेरा मंडल के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे, उसी वक्त से इस विद्यालय के पक्कीकरण हेतु आंदोलन करते हुए आए थे और काफी जद्दोजहद व लंबी लड़ाई के बाद झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री रघुवर दास के दिशा निर्देश पर इस विद्यालय को चौमुखी विकास हेतु विशेष फंड का सहयोग निर्गत हुआ था तथा पवन अग्रवाल के ही दिशा निर्देश पर उक्त विद्यालय को सजाने एवं संवारने का भी कार्य किया गया था जहां आज तकरीबन डेढ़ सौ बच्चों का नामांकन किया गया है तथा उन्हें निःशुल्क पढ़ाई उपलब्ध कराया जाता है।। इस विद्यालय में ज्यादातर मजदूर वर्ग और रेहड़ी पटरी वाले कामगारों के बच्चे पढ़ते हैं।।