गोबिंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी,बेगूसराय:प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में शिक्षक व अभिभावकों की संगोष्ठी शनिवार आयोजित की गयी।संगोष्ठी में अभिभावकों ने शिक्षकों के बीच बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर विमर्श हुआ।स्कूलों में आने वाली कठिनाईयों से अभिभावक रुबरु हुए।यह संगोष्ठी कक्षा 1 से 3 तक के छात्र – छात्राओं की बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान से भी संबंधित था।प्रथम चरण में इन बच्चों के अभिभावकों एवं शिक्षकों की बैठक हुई।बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन हुआ।इसमें थंब पेंटिंग,विजिटेबल पेंटिंग, ड्राइंग प्रतियोगिता तथा बच्चों के साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटी आदि।बच्चों के साथ धीमी गति से सिर पर पुस्तक रखकर रेंगते हुए चलना,बाल्टी में कागज की गेंद फेंकना,रस्सी के नीचे से तैरकर निकलना आदि गतिविधियां करायी गयी।थंब से पेंटिंग,हथेली से पेंटिंग बनाना,कागज वाटर कलर करना,सब्जी से पेंटिंग बनाना,चित्र बनाकर रंग भरना आदि कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।तृतीय कक्षा की बच्चों के द्वारा कहानी तथा कविता पाठ कराया गया।इस दौरान स्कूलों में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले बच्चों को कॉपी कलम पेंसिल आदि देकर पुरस्कृत किया गया।मौके पर राजेश कुमार, विभाकर कुमार,शंभू महतो,संजीत कुमार,पूनम कुमारी,बिपुल कुमार,रवींद्र कुमार,राम बिलास मोची, आभा कुमारी,अभय झा, अवनीन्द्र झा, सुशील कुमार आदि मौजूद थे।