कर्नाटक में टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम 2022 में एक लड़की ने फॉर्म भरा. फोटो की जगह अपनी पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड की. लेकिन जब शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड आया, तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि उसकी फोटो की जगह पूर्व एडल्ट स्टार सन्नी लियोन की फोटो लगी हुई थी. अब ये
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसपर बखेड़ा खड़ा हो गया है. मामला इतना बढ़ा कि राज्य शिक्षा विभाग ने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मसले पर विपक्ष ने भी सरकार पर तीखा वार किया है. कर्नाटक सरकार और विपक्ष के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया है.
कर्नाटक कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरपर्सन बीआर नायडू ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘टीचर रिक्रूटमेंट के एडमिट कार्ड में कैंडिडेट की जगह ब्लू चिप स्टार की फोटो लगाई गई है. सदन में ब्लू फिल्म देखने वाली पार्टी से और क्या उम्मीद की जा सकती है?’ इतना ही नहीं, बीआर नायडू ने बीसी नागेश
को टैग करते हुए लिखा- ‘अगर आप किसी स्टार को देखना चाहते हैं तो उसकी फोटो टांग लें. इसके लिए शिक्षा विभाग का इस्तेमाल न करें.’ वहीं, कर्नाटक एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कहा कि मामले की जांच होने के बाद FIR फाइल की जाएगी.