टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन उप चुनाव : एक सीट पर पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में।
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के फाउंड्री डिवीजन में अध्यक्ष गुरमीत सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त हुए एक कमेटी मेंबर के सीट पर उप चुनाव की प्रक्रिया जारी है। नाम वापसी के बाद कुल पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हैं। शुक्रवार को नामांकन वापसी की तिथि थी। परंतु किसी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया। बताते चलें कि कुल 5 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे । फलस्वरूप यह तय हो गया कि मुकाबला पांचों उम्मीदवार के बीच होगा। 28 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।