छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए तनवीर अहमद
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष एवं जनप्रिय नेता डॉ. चरणदास महंत तथा प्रदेश सह प्रभारी श्री तनवीर अहमद विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान “संविधान बचाओ अभियान” को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। पार्टी नेतृत्व ने अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु रणनीति पर विचार-विमर्श किया तथा प्रदेश स्तर पर इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया।