रांची BIT में वेल्डिंग के दौरान टैंकर फटा, एक की मौत, दो घायल
मुकेश रंजन संवाददाता
-ओपी प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि गैस टैंकर में मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसी दौरान गैस टैंकर फट गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
रांची: – BIT मेसरा ओपी क्षेत्र के चुट्टू रिंग रोड स्थित वेल्डिंग गैराज में शनिवार को वेल्डिंग के दौरान गैराज में टैंकर फटने से संजू कुमार मल्लिक की मौत हो गयी है।
जबकि घटना में मोइनुद्दीन और माणिक गंभीर रूप से गायल हो गये हैं। दोनों घायलों का इलाज रिंग रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए –
बताया जाता है कि अलकतरा ढोने वाले टैंकर कहीं लिकेज था। उसी की वेल्डिंग की जा रही थी। टैंकर में गैस भर जाने से टैंकर ब्लास्ट हो गया।
OP प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि गैस टैंकर में मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसी दौरान गैस टैंकर फट गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।