तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब विवाद का पटाक्षेप
प्रबंधकों पर बरसे जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह
इंदरजीत सिंह की कमेटी कार्य करेगी
15 जनवरी से पहले प्रधान पद का होगा चुनाव
ज्ञानी इकबाल सिंह को पंथिक मर्यादा निभाने का अधिकारी नहीं
मुख्य ग्रंथी बलदेव सिंह करेंगे जपुजी पाठ, बनेगी वीडियो
पांच सदस्यीय समिति बनी, एसजीपीसी महासचिव को मिली जगह
जमशेदपुर। सिखों की महान पावन एवं पवित्र गुरु गोविंद सिंह जी की जन्म भूमि तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी एवं जत्थेदार के विवाद का पटाक्षेप मंगलवार को सिखों की शीर्ष धार्मिक पीठ श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मंगलवार को कर दिया।
प्रबंधकों पर बरसते हुए ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी ने इस शर्मनाक बताया कि प्रबंधकीय कब्जे के लिए आपस में लड़ रहे हैं और जत्थेदार पर छोटा नहीं बल्कि बड़ा गंभीर दोष लगा है। सभी पक्षों के सुनने के बाद पांच प्यारों का फैसला श्री अकाल तख्त साहिब से देते हुए ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि पुरानी कमेटी काम करेगी और 15 जनवरी से पहले पदाधिकारियों का चुनाव करवा देगी। महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह को कहा गया कि वह अगले पांच दिनों तक पटना साहिब में एक घंटे जोड़ें और एक घंटे बर्तन होने की सेवा करेंगे तथा ₹501 का प्रसाद करवाएंगे। महेंद्र पाल सिंह ढिल्लों एवं राजा सिंह ने जो भी फैसला लिये हैं उनकी समीक्षा कर सही कदम उठाएंगे।
वही पटना के पांच प्यारों को कहा गया है कि वे हेड ग्रंथी बलदेव सिंह से मुंहजुबानी जपुजी साहब का पाठ सुने और इसकी वीडियोग्राफी कर श्री अकाल तख्त साहिब भेजें। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें पांच प्यारों में शामिल होने का अधिकार नहीं रहेगा। इसके साथ ही यह भी हुकुम जत्थेदार ने दिया कि यदि बलदेव सिंह मर्यादा अनुसार नहीं चलते तो उन्हें फौरन हटा दिया जाए और किसी दूसरे योग्य ग्रंथी को सेवा सौंप दी जाए। इसके साथ ही ग्रंथी गुरुदयाल सिंह की सेवा भी तख्त साहब से बदल दी जाए। इसके अतिरिक्त सिंह साहब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने 5 सदस्य समिति का गठन किया है
और इसमें बाबा मेजर सिंह सोढ़ी, सेवा मुखी दशमेश तरना दल, सरदार सूरज सिंह नलवा, महाराजा सिंह एसोसिएट मेंबर, सरदार गुरुचरण सिंह महासचिव एसजीपीसी अजीत सिंह को रखा गया है तथा दो अन्य सदस्यों को शामिल करने का अधिकार इन्हें दिया गया। पक्की प्रबंधन मामले को चुनी हुई कमेटी करेगी। वहीं रंजीत सिंह गौहर ए मसकीन की सेवा खत्म करने की बात कही वहीं उनके खिलाफ चलने वाले जांच को जारी रखने तथा जांच रिपोर्ट
श्री अकाल तख्त में जमा करने का निर्देश भी दिया।
वही यह भी तय हुआ कि 17 मई 2020 को पांच प्यारों द्वारा दिए गए फैसले के अनुसार तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के सभी कर्मचारियों के दांत एवं स्वास्थ्य की जांच होगी। पांच प्यारों में जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ ही श्री केशगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी रघुवीर सिंह, ग्रंथी भाई सुल्तान सिंह, पांच प्यारा भाई मंगल सिंह, ग्रंथी मलकीत सिंह शामिल थे।