पिंकल कुमार की रिपोर्ट
बेगुसराय :सदी क़े सबसे बड़े रेल हादसों में से एक बालासोर रेल दुर्घटना क़े सन्दर्भ में शोक और संवेदनाओं क़े सिलसिले क़े बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट जिला कांग्रेस क़े नेता कुमार रत्नेश टुल्लू ने मृतकों क़े प्रति सहानुभूति, घायलों क़े शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना क़े साथ ही सरकारी खासतौर पर रेल मंत्रालय की नाकामी और संवेदनहीनता पर आक्रोश प्रकट किया है। इस दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस के डेलिगेट कुमार रत्नेश टुल्लू, कांग्रेस नेता सावर कुमार ने कहा है कि हमारी सम्पूर्ण संवेदना मृतकों और घायलों क़े प्रति है पर ज़ो सवाल सामने खड़ा है उसका जवाब कौन देगा। साधारण से साधारण रेल परियोजना को हरी झंडी दिखाकर श्रेयजीवी प्रधानमंत्री और रेलमंत्री क्या इस बड़ी चूक की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा देंगे। इतनी बड़ी विपदा और लाशों क़े ढेर क़े बीच परिधान बदलने और मोदी मोदी क़े नारे लगबाने बाले प्रधानमंत्री की आँखों का पानी मर गया है। प्रधानमंत्री में अगर थोड़ी भी नैतिकता हो तो रेलमंत्री का तत्काल इस्तीफ़ा लें, हादसे की साजिश में शामिल दोषियों की पहचान करबाएं और उससे भी पहले मृतक और घायलों क़े परिवारों को आर्थिक मुआबजा क़े साथ साथ परिवार क़े सदस्यों की जीविका क़े लिये नौकरी देने की घोषणा करें। चुंकि हम कांग्रेसजन विपदा में राजनीति का अवसर नहीं ढूंढा करते हैं अन्यथा आज हम सड़कों पर आंदोलन कर रहे होते पर सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो हम राजनैतिक आंदोलन को वाध्य होंगे।