मखवा में छात्रा की संदेहास्पद मौत,परिजनों मे मचा कोहराम
चन्दन शर्मा ,ब्युरो चीफ मुंगेर प्रमंडल
बेगूसराय। प्रखंड के नौला पंचायत के मखवा गांव में बीती रात एक 15 वर्षीय छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक छात्रा टुनटुन महतों की पुत्री पूजा कुमारी बतायी गई है ।वह गांधी समारक प्लस टू विद्यालय नौला गढ की दशम वर्ग की छात्रा थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि गत रविवार की रात्रि में अचानक उसके पैर में काफी तेज दर्द होने लगा था ।वह चलने फिरने में असमर्थ महसूस कर रही थी । उसके पैर कांप रहे थे। इसकी सूचना उसने परिजनों को दी। परिजनों ने तुरंत उसे इलाज हेतु ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गए। जहां स्थानीय चिकित्सक के यहाँ भेजाा।बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय जाने के लिए कहा ।इसी क्रम में जब तक छात्रा को घर लाया गया ।तब तक वह रास्ते में ही दम तोड़ चुके थी। अचानक मौत की खबर मिलते ही मृतक छात्रा के घर पर लोगों की भीड़ अहले सुबह ही जुटने लगी । घटना की सूचना मिलते हुए जिला पार्षद सुल्ताना बेगम, मुखिया प्रतिनिधि शंभू पासवान पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया ।