विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर,(बेगूसराय)
आए दिन समाज के जरूरतमंदों की मदद में लगातार निःस्वार्थ भाव से काम कर रही सामाजिक संस्था सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन ने संस्था के चंदौर स्थित प्रधान कार्यालय पर निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाया जिसमें तक़रीबन 220 लोगों ने अपना आँख जाँच कराया |
इस शिविर में संस्था ने बरौनी के चर्चित नेत्र रोग बिशेषज्ञ को आमंत्रित किया । डॉक्टर की पाँच सदस्यीय टीम ने नेत्र जाँच के साथ मेडिसिन भी निःशुल्क उपलब्ध कराया ।
इस सम्बन्ध में सूर्यकला-रामजी फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज भट्ट और सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की हमारी संस्था हर दिन समाज के लिए कुछ अच्छा करने का प्रयास करती रहती है जिस वजह से पिछले एक साल में हजारों जरूरतमंदों को अब तक संस्था के द्वारा लाभ प्राप्त हो चुका है |