धालभूमगढ़ प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानू राम नाग के द्वारा प्रखंड के निम्न पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे पावरा नरसिहगढ़ के स्वर्गाछीरा , कोकपारा नरसिहगढ़ के पटनायकशोल , नूतनगढ़ के बुरुडीह में मनरेगा से संबंधित योजना पशु शेड
अमृत सरोवर,15 वित आयोग के पीसीसी तथा मोहुलिशोल आंगनबाड़ी और अमृत सरोवर का निरीक्षण किए। इस दौरान वरीय पदाधिकारी द्वारा उपस्थित कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए सभी योजनाओं को सही गुणवत्ता सहित पूर्ण करने को कहा गया।साथ ही पंचायतों में प्रति गांव 5 -5
योजनाओं को लेने को कहा गया। निरीक्षण में उपस्थित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मनरेगा सहायकअभियन्ता,कनीय अभियंता इत्यादि थे।