अधर में लटके वृहद बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने स्वच्छता विभाग के चीफ इंजीनियर पहुंचे
परफेक्ट टूलिंग एंड पैकेजिंग कंपनी (PT&P Co.) में शुक्रवार को जीएसटी (GST) विभाग ने दबिश दी
जमशेदपुर के परसुडीह ग्रामीण क्षेत्र में सड़क का हाल बेहाल
जमशेदपुर के घाटशीला के पूर्व विधायक रहे सूर्य सिंह बेसरा ने तमाम दलों से दलगत राजनीती से ऊपर आकर उनके समर्थन की अपील की है.
झारखण्ड राज्य की पूर्व राज्यपाल एवं ओड़िसा राज्य की बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जो आदिवासी समाज से आती है उन्हें एनडीए ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है, इससे आदिवासी समुदाय के नेताओं मे उत्साह है, जमशेदपुर के घाटशीला के पूर्व विधायक रहे सूर्य सिंह बेसरा ने तमाम दलों से दलगत राजनीती से ऊपर आकर उनके समर्थन की अपील की है.
उन्होने कहा की पहली बार देश आजादी के बाद कोई आदिवासी समाज की बेटी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार है और यह हर्ष का विषय है, उन्होंने कहा की ओड़िसा सरकार समेत देश के कई राज्य सरकारों ने श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन दिया है, उन्होंने कहा की झारखण्ड राज्य की हेमंत सरकार से भी अपील की है की वो भी दलगत राजनीती से ऊपर होकर श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करें, वहीँ उन्होंने बंगाल की ममता सरकार को भी कहा है की वो अपना हटधर्मी छोड़े और एक आदिवासी समाज की बेटी का समर्थन करें.
सूर्य सिंह बेसरा
अधर में लटके वृहद बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने स्वच्छता विभाग के चीफ इंजीनियर पहुंचे
अधर में लटके वृहद बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने स्वच्छता विभाग के चीफ इंजीनियर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि जल्दी ही लंबित कार्यों को शुरू किया जा
पिछले कई वर्षों से लंबित पड़े बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर लगातार कई बार स्थानीय लोगों ने आंदोलन किया, मानव श्रृंखला से लेकर सामूहिक उपवास, जमशेदपुर से दिल्ली के लिए पदयात्रा जैसे कई आंदोलन कर सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने का कार्य किया गया पर निष्कर्ष शून्य निकला, इसी बीच स्वच्छता विभाग के चीफ इंजीनियर सुरेश प्रसाद वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बन रहे फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे, लोगों को आश्वासन किया कि जल्द से जल्द अधूरे कार्य को चालू कराया जाएगा, बचे हुए कार्य का जल्द ही स्टेटमेंट कर ग्लोबल टेंडर कराया जाएगा ताकि काम शुरू हो और जल्द से जल्द योजना के तहत ग्रामीणों को पानी मिल सके
परफेक्ट टूलिंग एंड पैकेजिंग कंपनी (PT&P Co.) में शुक्रवार को जीएसटी (GST) विभाग ने दबिश दी
सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज तीन के प्लाट नम्बर C- 35 स्थित परफेक्ट टूलिंग एंड पैकेजिंग कंपनी (PT&P Co.) में शुक्रवार को जीएसटी (GST) विभाग ने दबिश दी है. जिसके बाद कंपनी परिसर में हड़कंप मचा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी की चार सदस्यीय टीम शुक्रवार सुबह से ही कंपनी में सर्वे कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करोड़ों के हेराफेरी की शिकायत के बाद जीएसटी विभाग ने यहां दबिश दी और जांच में जुट गई है. हालांकि इस संबंध में कंपनी की ओर से कुछ भी बताने से फिलहाल इंकार किया गया है. वहीं जीएसटी विभाग का सर्वे अभी भी जारी है.
कंपनी की बुनियाद में ही भ्रष्टाचार
दरअसल परफेक्ट टूलिंग एंड पैकेजिंग कंपनी का वजूद ही भ्रष्टाचार पर टिका है. मूल रूप से उक्त भूखंड Zinco India के नाम से जियाडा (JIADA) में निबंधित है ZINCO INDIA की प्रोपराइटर आशा अग्रवाल ने सिद्धी सिंह को साल 2009 में लीज पर दिया था. मगर आशा अग्रवाल और जियाडा के मिलीभगत से अनुशील वासुदेव ने अपने पार्टनर शाहनवाज अहमद के साथ उक्त भूखंड पर कब्जा जमा लिया और पार्टनरशिप कंपनी परफेक्ट टूलिंग एंड पैकेजिंग कंपनी (PT&P co.) खोल दिया. यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है. कंपनी में बिजली कनेक्शन अभी भी विनय सिंह के नाम से है विनय सिंह सिद्धि सिंह के पति हैं. कुल मिलाकर कंपनी में करीब 5 करोड़ से ज्यादा का घोटाला बताया जा रहा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि हम नहीं करते हैं. विभाग सर्वे में जुटी हुई है.
जमशेदपुर के परसुडीह ग्रामीण क्षेत्र में सड़क का हाल बेहाल
जमशेदपुर के परसुडीह ग्रामीण क्षेत्र में सड़क का हाल बेहाल है स्थिति इतनी भयावह है कि लोग लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं इस स्थिति में जल्द से जल्द सुधार को लेकर जिला परिषद सदस्य समेत स्थानीय लोगों ने ग्रामीण विकास कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर अपनी बातों को रखा और जल्द से जल्द स्थिति में सुधार करने की मांग की
परसुडीह थाना क्षेत्र से गोल पहाड़ी मोड़ से शीतला चौक होते हुए शंकरपुर ,गोविंदपुर, सुंदरनगर कैनाल, घाघीडीह केंद्रीय कारा,हर हर गुट्टू क्षेत्र के मुख्य मार्ग का हाल बेहाल है, लगातार लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं इतना ही नहीं बाहर से लोग परसुडीह क्षेत्र में आने से कतराने लगे हैं ऐसे में स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, वही बद से बदतर स्थिति को देखते हुए क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मरने स्थानीय लोगों के साथ ग्रामीण विकास कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात की उन्हें 6 सत्री मांग पत्र सौंपा और जल्द से जल्द नए सड़क बनाने या फिर मर्मति करण का कार्य करने की मांग कि ताकि स्थानीय लोगों के साथ साथ राहगीरों की परेशानी दूर हो लोग सुरक्षित आवाजाही कर सकें,वही जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक ने बताया कि क्षेत्र में लोगों ने बड़े विश्वास से उन्हें जिला परिषद सदस्य बनाया है ऐसे में उनका दायित्व है कि आम जनता की परेशानियों का जल्द से जल्द निदान हो इसी कड़ी में सड़क की स्थिति को देखते हुए ग्रामीण विकास कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया है
लगातार क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने वाली सामाजिक संस्था सेवा ही लक्ष्य के सदस्य भी जिला परिषद सदस्य के साथ कार्यालय पहुँचे अपनी बातों को रखा जानकारी देते हुए सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ने बताया कि स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रही हैं ऐसे में बहुत जरूरी है कि विभाग इस पर कार्य कर लोगों को राहत पहुंचाएं उन्होंने कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं होती है तो वे सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और जिस की जवाबदेही विभाग की होगी