ग्रीष्मकालीन जलसेवा की शुरुआत – बागबेड़ा नया बस्ती और कीताडीह दादी बागान से
पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने आज जानकारी देते हुए बताया कि वह वर्ष भर अपने टैंकरों के माध्यम से जुस्को से 90 रुपये प्रति किलोलीटर की दर से जल क्रय कर गैर-कंपनी इलाकों में जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी के तीन महीनों के दौरान, जिला प्रशासन एवं टीएसयूआईएसएल (जुस्को) द्वारा जलसेवा हेतु निःशुल्क पेयजल उपलब्ध कराया जाता है, जिसके लिए वे आभारी हैं। इस वर्ष ग्रीष्मकालीन जलसेवा की शुरुआत कीताडीह दादी बागान और बागबेड़ा नया बस्ती से की गयी है। कल से आगामी तीन महीनों तक उनके चार टैंकर लगातार विभिन्न मोहल्लों में जलापूर्ति करेंगे, जबकि पांचवां टैंकर सामाजिक कार्यों जैसे शादी-विवाह आदि में सेवा हेतु आरक्षित रहेगा। आज सरजामदा निदिरटोला में शादी समारोह के लिए टैंकर भेजा गया.
राजकुमार सिंह ने कहा कि यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क, मानवीय और सामाजिक भावना से प्रेरित है, और इसका उद्देश्य भीषण गर्मी में पीने के पानी की किल्लत झेल रहे लोगों को राहत पहुंचाना है। उन्होंने इस सहयोग के लिए जिला प्रशासन खासकर एसडीओ धालभूम एवं टीएसयूआईएसएल (जुस्को) के एमडी रितुराज सिन्हा तथा उनके पूरे टिम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।