SUGGAA The Honest Taxi जमशेदपुर में आज से लाइव
सुग्गा द ओनेक्स्ट टेक्सी कैब के चेयरमैन विकाश सिंह के साथ अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की
SUGGAA The Honest Taxi जमशेदपुर में आज से लाइव हो गई है। जमशेदपुर में 16 मार्च से SUGGAA The Honest Taxi कैब की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि – सांसद विद्युत वरण महतो जी, प्रभात खबर के संपादक श्री संजय मिश्रा जी, तुलसी भवन के मानद सचिव प्रसेणजीत तिवारी जी, सुग्गा द ओनेक्स्ट टेक्सी कैब के चेयरमैन विकाश सिंह के साथ अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की तदोपरान्त सुग्गा द ऑनेस्ट टेक्सी कैब के ड्राइवरों को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित कर आज इसकी विधिवत शुरुआत की गई!
16 मार्च से शहरवासी सुग्गा कैब की राइड ले सकते है। सिडान, मिनी, ऑटो व बाइक के लिए अब शहरवासियों को परेशान होने की जरुरत नहीं होगी। सुग्गा यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा। सुग्गा अपने ड्राइवर साथियों से सबसे कम कमीशन चार्ज करती है। रिटायरमेंट सिक्टयोरिटी योजना, इंस्टेंट विथड्रावल ऑफ मनी, ट्रांसपेरेंट फेयर और 24/7 सपोर्ट जैसे सुविधाएं सुग्गा के द्वारा दी जा रही है।
सुग्गा ने शहरवासियों के लिए तुलसी भवन में 16 मार्च से 18 मार्च के बीच अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 8वां भोजपुरी नाट्य महोत्सव का आयोजन किया है. कार्यक्रम में भोजपुरी के सुप्रसिद्ध नाटकों का मंचन किया जाएगा। सुग्गा के द्वारा पूरे शहरवासियों को आमंत्रित किया गया है।
विशेष जानकारी :- सुग्गा सभी मीडिया बंधुओं को अवगत कराना चाहता है कि एक हफ्ते के भीतर हम रांची में अपनी सेवाएं शुरु कर रहे है। आप जमशेदपुर के साथ साथ अब रांची में भी सुग्गा की राइड ले सकेगे।
अभी तक जमशेदपुर में लगभग 1000 से अधिक लोगों ने सुग्गा ऐप को डाउनलोड किया साथ ही 400 से से अधिक ड्राइवरों ने सुग्गा ऐप को सब्सक्राइब किया