जमशेदपुर
जमशेदपुर महानगर भाजपा के अध्यक्ष के रूप में सुधांशु ओझा ने बुधवार को विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया. इस मौके पर जमशेदपुर महानगर भाजपा के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर सुधांशु ओझा ने बताया कि पार्टी की ओर से जो भी दायित्व सौंपी गई है
उसका निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. सभी को एकजुट करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का झंडा बुलंद करना है.
नए एवं पुराने साथियों को साथ लेकर एक बार फिर से प्रचंड जीत सुनिश्चित करना है. इस दौरान सभी ने सुधांशु ओझा को फूल माला पहनकर बधाइयां दी.