21 वां राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जामताड़ा में योग चयन प्रतियोगिता का सफल आयोजन ————– नगर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के तत्वाधान में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कु. तिवार एवं विशिष्ट अतिथि सी.आर.पी.एफ सुकमा के डिप्टी कमांडेंट राजा गुप्ता जिला योग एसोसिएशन के संरक्षक अरुप कु. मित्रा , अध्यक्ष विपिन दुबे, जामताड़ा जिला खेल मंच के सचिव दीपक दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहे कि जामताड़ा जैसे छोटे जिले में खेल और खिलाड़ियों की प्रदर्शन को देखकर यह प्रतीत होता है कि जामताड़ा में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। बरसते उन खिलाड़ियों को सही प्लेटफार्म की आवश्यकता है निश्चित रूप से यहां संसाधन की घोर अभाव है लेकिन फिर भी एसोसिएशन के द्वारा छोटे- छोटे कार्यक्रम के माध्यम से खेल और खिलाड़ियों को जिस प्रकार तराशने का कार्य कर रहे हैं यह सराहनीय प्रयास है उन्होंने इस चयन प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए कि वह आने वाले समय में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने जिला का परचम लहराए। जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के सचिव रविंद्र कु . सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चयन प्रतियोगिता में पूरी जामताड़ा जिले से 50 प्रतिभागियों शामिल हुए जिसमें अंडर 10 वर्ष मे बालिका वर्ग से संध्या कुमारी एवं बालक वर्ग से प्रियांशु मंडल , अंडर 12 वर्ष बालिका वर्ग से दिया दत्ता एवं बालक वर्ग से विकास दास।
अंडर 14 वर्ष बालिका वर्ग से श्रेया बागची एवं
बालक वर्ग से विवेक कुमार , सोमनाथ दत्ता ,
अंडर 16 वर्ष बालिका वर्ग से अंजलि कुमारी ,स्नेहा दास। बालक वर्ग से प्रितम् दास , शिवराम मुर्मू
अंडर 18 वर्ष बालक वर्ग रोशन दास , सोमनाथ दत्ता। अंडर 21 बालिका वर्ग से सुप्रिया कुमारी , प्रियंका कुमारी ने अपने सर्वश्रेष्ठ चयन के बदौलत जिला टीम में जगह बना पाए हैं जो विगत 13 नवंबर को झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित 21वीं राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता 2021-22 में जामताड़ा जिले को प्रतिनिधित्व करेंगे और इन खिलाड़ियों को आज से 15 दिन का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर बेहतर प्रशिक्षण देने का कार्य जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन करेंगे। इस चयन प्रतियोगिता को सफल संचालन में भास्कर चांद , सूरज कु. पासवान, राहुल सिंह, संजीव सेन, परिणीता सिंह,रुपम सेन, राजकुमार वर्मा ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।