इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवम सुंदरनगर युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा लोकगीतों से समा बांधे रखा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी अपनी उपस्थित दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
जैसा कि ज्ञात हो की विधायक जी ने पिछले दिनों झारखंड विधान सभा में पत्रकारों की सुरक्षा से संबंधित प्रश्न किया था तथा पत्रकारों के हितो की मांग किया गया ।
इस समारोह इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जमशेदपुर इकाई के जिला अध्यक्ष राज श्रीवास्तव ने शॉल ओढ़ाकर विधायक जी कोसम्मानित किया गया तथा पत्रकारों के हितो की सुरक्षा की विधान सभा में बात रखने के लिए उनका आभार प्रकट किया गया।
वहीं विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की अब तो ये शुरुवात हो चुकी है बहुत दूर जाना है। पत्रकारों की हितो की रक्षा करने की लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
सम्मानित अतिथि के रूप में प्रदेश जेडीयू के सचिव मनोज माझी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए पत्रकारों तथा सुंदरनगर युवा मंच के कमेटी को धन्यवाद प्रकट किया
उनका कहना था कि इस के आयोजन से समाज में एक भाईचारे एवं बंधुत्व की भावना उत्पन्न होती है आज के परिदृष में भाईचारे,शांति एवं बंधुत्व ही हम सभी को आपस में जोड़े रखती है जो समाज एवं देश में एकता बनाए रखने में अहम योगदान देती है।
वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उनके जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि आज मीडिया के किसी भी माध्यम चाहे वह प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या फिर सोशल मीडिया रहे पत्रकारों ने हमेशा इमानदारी पूर्वक अपनी सेवा धर्म का पालन किया।
अंत में सभी ने रंग गुलाल लगाकर होली के गीतों पर जमकर आनंद लेते हुए कार्यक्रम को समाप्ति किया गया