राष्ट्र संवाद संवाददाता
संजय कुमार
चांडिल थाना क्षेत्र के जमशेदपुर-पुरुलिया रोड पर स्थित चांडिल बाजार में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर न्यू कल्पना स्टूडियो के मालिक दिलीप गोराई (55) की हत्या कर दी। घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है, जब दो युवक स्टूडियो में फोटो खिंचवाने के बहाने पहुंचे।
मृतक के बेटे के अनुसार, दो युवक एक बाइक पर सवार होकर स्टूडियो पर आए। एक युवक स्टूडियो के अंदर फोटो खिंचवाने की बात करने लगा, जबकि दूसरा युवक बाइक पर बाहर रेकी कर रहा था। जैसे ही दिलीप गोराई ने फोटो खींचना शुरू किया, अपराधी ने उनके सिर पर पिस्तौल सटाकर गोली मार दी और दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
घायल को अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर ने मृत घोषित किया
गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल दिलीप गोराई को पहले चांडिल हॉस्पिटल और फिर जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद चांडिल बाजार में दहशत का माहौल
इस जघन्य हत्याकांड से पूरे चांडिल बाजार में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पर चांडिल थाना प्रभारी दिलसन बिरुवा और डीएसपी अरविंद बिंद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
CCTV में कैद हुई वारदात
गोली चलाने की घटना बगल की एक किराना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से चांडिल स्टेशन की ओर भागते हुए दिखे। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का सर्च ऑपरेशन और फोरेंसिक जांच
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने चांडिल, नीमडीह, चौका, कपाली सहित कई संभावित स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अब तक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। रांची से फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए और जांच के लिए लौट गई।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
दिनदहाड़े हुई इस घटना से चांडिल के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। बाजार समिति के सचिव संजय चौधरी ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि इस घटना से चांडिल जैसे शांत बाजार में भय का माहौल बन गया है।
पुलिस का आश्वासन
चांडिल थाना प्रभारी दिलसन बिरुवा ने कहा घटना से संबंधित महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।