जीसीजेडी हाई स्कूल में छात्राओं को हाईजीन व स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मुसाबनी- जीसीजीडी हाई स्कूल मुसाबनी में बुधवार को गैर सरकारी संगठन सरोज देवी फाउंडेशन के बैनर तले मासिक धर्म के समय सेनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल और स्वच्छता को लेकर स्कुली छात्राओं को हाइजीन के प्रति जागरूक किया गया। विद्यालय सभागार में सरोज देवी फाउंडेशन के ट्रेनर
मोम्पा साव, आलिना डेनियल व सहयोगी पिंटू गोप द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं को स्वच्छता एवं हाइजीन के प्रति कई ज्ञानवर्धक बातें बताई गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के वर्ग छः से लेकर दशम तक की सैकड़ो छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं के लिए माहवारी एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है। लेकिन जागरूकता के अभाव में संकोच की वजह से व आवश्यक सावधानियां नहीं बरतने की वजह से यह सामान्य प्रक्रिया एक समस्या का रूप ले लेती है। ऐसे समय में बालिकाएं संकोच न करें और सारी बातें अपनी मां या घर में किसी बड़े से खुलकर करें
प्रारंभ से ही उचित सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करें। मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं को अनदेखा नहीं करना चाहिए। समय पर समाधान करने का प्रयास किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में बताया गया कि महावारी को न माने परेशानी, ये है नारीत्व की निशानी। महावारी जागरूकता सबमें लाना आदि स्वच्छता संदेश की जानकारी दी गयी। ट्रेनर मोम्पा साव व आलिना डेनियल ने कहा कि मासिक धर्म की अवधि में स्वच्छता और सजगता न होने से जान का भी खतरा बन जाता है। असुरक्षित और हाइजीन रहित नैपकिन या कपड़े के उपयोग और गंदगी के कारण असमय ही महिलाओं को गर्भाशय के संक्रमण का खतरा बन जाता है जो कभी भी कैंसर का भी रूप ले लेता है। इसलिए मां बनने के समय महिला को किसी अच्छे महिला चिकित्सक का परामर्श लेना चाहिए। मौके पर विद्यालय की शिक्षिका किरण कुमारी, अल्पना सिंह आदि मौजूद थी।