भगवानपुर ,बेगूसराय : 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होने वाले एआईएसएफ के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी जोर-शोर पर है।इस बीच ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ता राष्ट्रीय सम्मेलन के मौके पर आयोजित बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर शिक्षा बचाओ रैली में भाग लेने के लिए आम छात्रों से लगातार संपर्क कर रहे हैं।इस बीच बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड के एसएनपी कॉलेज संजात में एआईएसएफ अंचल इकाई द्वारा सदस्यता सह छात्र सम्पर्क आभियान चलाया गया। जिसमें दर्जनों छात्र-छात्राआें ने एआईएसएफ की सदस्यता ली।इस आभियान के बारे में जानकारी देते हुए एआईएसएफ़ जिला परिषद सदस्य सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की मांग हमारा संगठन दशकों से कर रहा है। लेकिन सरकार के कानों तक जू नहीं रेंग रही है।बेगूसराय में लगभग 1 लाख स्टूडेंट्स हैं इसलिए बेगूसराय को एक विश्वविद्यालय की जरूरत है।इसलिये हमारे राष्ट्रीय सम्मेलन के मौके पर आयोजित महारैली बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की मांग को लेकर होगी। यह लड़ाई आम छात्रों की लड़ाई है इसलिए उन्हें इस महारैली में शामिल होकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देने की जरूरत है।दूसरी तरफ बिना संसद में बहस किये इस देश की शिक्षा को पूरी तरह से गर्त में धकेलने वाली नई शिक्षा नीति 2020 जबरदस्ती थोप दिया गया।इसके खिलाफ भी आम छात्रों को लड़ने की जरूरत है। इसी लिए आज हमने यह आभियान चलाया है।
छात्र नेता धीरज कुमार ने कहा कि बेगूसराय के दो नमूने सांसद हैं जिन्हें बेगूसराय के शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है।और उन दो नमूने के चट्टे बट्टे छात्र संगठन ने कभी अपने सांसद से दिनकर विश्वविद्यालय की मांग नहीं किया यह दुर्भाग्य की बात है।राज्यपाल,प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति जिस छात्र संगठन का हो वह अगर छात्रों के लिए कुछ नहीं करता है तो आम छात्रों को वैसे छात्र संगठन पर विचार करने की जरूरत है।अभी देश के शिक्षा को बचाने के लिए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन जैसे छात्र संगठनों की जरूरत है,आम छात्र इसी संगठन से जुड़कर अपनी हक की लड़ाई को बुलंद कर सकते हैं। हमारा संगठन बेगूसराय में ऐतिहासिक राष्ट्रीय सम्मेलन करेगा जिसकी तैयारी में पूरे बेगूसराय के छात्र जुट चुके हैं।ज्ञात हो कि 28 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक होने वाले ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन बेगूसराय में होने का निर्णय हुआ है।इस मौके पर पूरे देश के हर राज्य से प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे उससे पहले बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की मांग को लेकर छात्रों की महा रैली होगी,जिसमें संगठन के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के नेता शामिल रहेंगे।यह रैली जीडी कॉलेज से निकलकर गांधी स्टेडियम तक जाएगी वहां सभा का आयोजन होगा। इस आभियान में चंद्र प्रकाश, भारत, चंदन, धर्मवीर, संजीत, प्रभास, बबलू, राहुल, सुधीर, प्रमोद, प्रभाकर शामिल थे।