राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लागू करने की मांग को लेकर क्षेत्र में धरना प्रदर्शन जारी है। क्षेत्र में जल स्तर 600 फीट से नीचे गिरने के कारण लगभग 2 लाख लोग पानी के लिए तरस रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से तत्काल 30 टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की मांग की है। इन टैंकरों के माध्यम से बागबेड़ा, किताडीह, घाघीडीह, हरहरगुड्डू, गांधीनगर, रामनगर, पश्तो नगर, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी सहित 21 पंचायतों के 113 गांवों और रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों में पानी पहुंचाया जाना चाहिए।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सभी सरकारी बोरिंग सूख चुके हैं और डीप बोरिंग से भी पानी मिलना बंद हो गया है। अगर प्रशासन इस मामले में कार्रवाई नहीं करता है तो लोग और भी बड़े आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।