झारखण्ड में संगठन मजबूत करना पहली प्राथमिकता :प्रभात कुमार
शिवसेना( उ )बाला साहब ठाकरे
प्रभात कुमार झारखंड प्रदेश, अध्यक्ष
लोकसभा की जीत की खुशी पर प्रभात कुमार ने अनिल देसाई को बधाई दिया दिल्ली आवास पर पहुंचा और आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी उनकी चर्चा हुई
और 40 सीटों पर विधानसभा लड़ने का निर्णय किया संगठन कैसे मजबूत हो और झारखंड में मजबूत तरह से अपनी उपस्थिति दर्ज हो पार्टी का इसका भी जवाब देही शिवसेना सचिव अनिल देसाई ने प्रभात कुमार को दिया विधानसभा चुनाव में झारखंड के 40 सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने का निर्णय और अपनी रणनीति अभी से ही प्रभात कुमार ने चालू कर दिया है
और झारखंड के हर क्षेत्र में अपनी दौरा शुरू कर दिया है देखना यह है कि झारखंड की राजनीतिक में शिवसेना उद्धव (उ )की क्या स्थिति होगी क्या मजबूत स्थिति अपना दर्ज कर पाएगी,
ऐसे प्रभात कुमार का कहना है कि झारखंड में हर जगह से कार्यकर्ता हमारे दल से जुड़ रहे हैं और कार्यकर्ता मेंउत्साह का भी माहौल है |