आशीष झा की रिपोर्ट
मंसूरचक,बेगूसराय: सघन जनसंपर्क और बूथ प्रबंधन से चुनाव में हार जीत होती है। अनुभवी नेताओं की सानिध्य में युवा जोश की टोली मोदी सरकार के नाकामियों को मतदाताओं के बीच उजागर करें और खुद को चुनाव जीतने पर फोकस करें। क्योंकि देश का पहला प्रधानमंत्री है जो बूथ लेवल और मैनेजमेंट की बात करता है उक्त बातें मंसूरचक के फाटक चौक स्थित रामचंद्र पासवान स्मृति भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के जिला संयोजक सह पूर्व सांसद भाकपा नेता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों को और गरीब बनाना, जनता मोदी के गारंटी से उब चुकी है। बेगूसराय की जनता इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को हराकर इसका करारा जवाब देगी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय को जीताने का काम करेगी। इस अवसर पर गठबंधन के सभी दलों से दो दो साथियों का मंसूरचक में चुनाव संचालन कमिटी का गठन किया गया। कार्यक्रम को स्थानीय राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव,आप पार्टी के शिवदयाल, रूपेश कुमार राय, राजेन्द्र चौधरी सीपीआई एम के रामभजन सिंह,नसीम अख्तर, दुलारचंद सहनी, ललित राय, निरंजन ईश्वर ,अमीन उद्दीन , रविनंदन सिंह, सीपीआई के अंचल मंत्री विंदेश्वरी महतो कांग्रेस के बालेश्वर महतो, राजद प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र रजक की अध्यक्ष मंडली ने किया।