जामताड़ा जिला कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा को रांची स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में जिला अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सौंपा साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया है कि मिश्रा के कार्यकाल में संगठन जिला में मजबूत होगा और पार्टी की नीतियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए जन जन कांग्रेस को पहुंचाने का काम किया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जिन उद्देश्य को लेकर भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं उनसे लोगों को जोड़ने में हरिमोहन मिश्रा एवं उनकी अगुवाई में गठित कमेटी सफल होगी वही हरिमोहन मिश्रा ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि वह संगठन के हित में कार्य करते आए हैं और आगे भी उनका अभियान जारी रहेगा उन्होंने संगठन की मजबूती को लेकर नए पुराने छूटे हुए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और युवाओं को जोड़ने की बात कही
बता दें कि वर्ष 2006 में मनरेगा जिला कन्वीनर से हरिमोहन मिश्रा ने राजनीति में कदम रखा था उसके बाद पार्टी के द्वारा दिए गए कार्यों और निर्देशों का निर्वहन करते हुए उन्होंने राजनीति में आगे बढ़ने का काम किया जिला कनवेनस ए यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उसके बाद इंटक के जिला अध्यक्ष बने अपने कार्य और मेहनत के बल पर हुए एआईसीसी के सदस्य भी बने और लगातार अपने कार्यों और जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए वर्ष 2022 में उन्हें जिला अध्यक्ष का दायित्व कांग्रेस पार्टी ने दिया मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी मौजूद थे