भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन को सशक्त करने तथा महिलाओं को अधिक से अधिक पार्टी में जोड़ने के हेतु शक्ति संगानी टीम बनाई गई है जिसको गति देने के उद्देश्य से भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य श्रीमती मालती गिलवा पूरी ताकत से लगी हुई है इस नियमित दिनांक 11 2 24 को केरा पंचायत के कई गांव का उनके द्वारा दौरा किया गया तत्पश्चात केरा में पार्टी के प्रखंड महामंत्री अभिजीत भट्टाचार्य जी के घर के समीप कई स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के साथ बैठक की केरा पंचायत में लगभग 82 स्वयं सहायता समूह कार्यरत है
उपस्थित महिलाओं ने श्रीमती गिलावा के समक्ष मोदी जी के योजनाओं की काफी सराहना करते हुए कहीं की देश में वर्तमान में मोदी जी का कोई विकल्प नहीं है उनके नेतृत्व में देश आर्थिक रूप से काफी मजबूत हुआ है हमारे देश की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत हुई है वर्तमान में चलाए जा रहे पीएम श्री विश्वकर्मा योजना की भी महिलाओं ने काफी सराहना की श्रीमती गिलवाने भी मोदी जी द्वारा महिलाओं के हितार्थ चलाए जा रहे
योजनाओं की जानकारी दी और सभी महिलाओं को आने वाले चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कही ताकि फिर से एक बार मोदी सरकार सत्ता में आ सके बैठक में मुख्य रूप से जोशना ज्योतिषी यमुना साहू अंजू देवी तारिणी प्रधान रिंकू ज्योतिषी तारा भट्टाचार्य जी जोशना साहू रंजीता देवी सीमा साहू मैना कर रूबी भट्टाचार्य जी नंदनी देवी एवं काफी ग्रामवासी महिला पुरुष उपस्थित थे