एसएसपी प्रभात कुमार ने चोरी मामले का किया खुलासा अनुसंधान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को दी शाबाशी
कांड के वादी के भाई शैलेश मोदी द्वारा ही घटना की साजिश रची गई थी
जमशेदपुर पुलिस ने बीते 9 सितंबर को साकची थाना क्षेत्र निवासी पेपर कारोबारी अजय कुमार मोदी के घर करीब 2 करोड रुपए से भी अधिक नकदी व जेवरात चोरी होने के मामले का खुलासा करते हुए छः अपराध कर्मियों को चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसएसपी ने बताया कि अपराध कर्मियों को अपने ही घर के सदस्यों द्वारा सूचना दी गई थी पुलिस पूरे मामले पर नजर रख रही थी अनुसंधान के दौरान कड़ी जुड़ती गई और अपराधकर्मी पुलिस की गिरफ्त में आ गए
[su_youtube url=”https://youtu.be/8Mfdjhmb024″]
अपराध कर्मियों का नाम शैलेश मोदी, परवेज आलम अंसारी, रहमतुल्लाह उर्फ बटुक अंसारी, मोहम्मद अफरोज, निरंजन गौड़ और शेख इसराफिल बताया जा रहा है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की घटना में प्रयुक्त कटर, एक लोहे का बड़ा सब्बल, एक छोटा सब्बल, बांस की सीढ़ी, 7.70 लाख नगद, 6 मोबाइल, वाशिंग मशीन, वाटर प्यूरीफायर, रेफ्रिजरेटर, टीवी, चार पहिया वाहन, दो बुलेट, एक स्कूटी चांदी का सिक्का, बर्तन एवं पूजा का सामान बरामद किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में गुप्तचरों की सूचना एवं तकनीकी छानबीन के क्रम में पता चला कि कांड के वादी के भाई शैलेश मोदी द्वारा ही घटना की साजिश रची गई थी.
उन्होंने अपराध कर्मियों से संपर्क स्थापित किया एवं अपराधियों को सूचना दी गई कि वादी सपरिवार घर छोड़कर विदेश गए हैं. जिसके बाद सभी अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि सभी ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है जमशेदपुर पुलिस के लिए इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है एसएसपी प्रभात कुमार ने अनुसंधान में शामिल सभी पदाधिकारियों को उत्साहवर्धन किया