जमशेदपुर में अचानक अपराधिक मामले बढ़ोतरी से जिला पुलिस की किरकिरी होने लगी थी कल मानगो और बर्मामाइंस में हुई लूट की घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी एसएसपी के निर्देश पर पर गठित टीम ने 24 घंटे में मामले का उद्भेदन कर पुलिस की गिरती छवि को सुधारने का प्रयास किया है ज्ञात हो कि जमशेदपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मानगो के आलू व्यवसायी से हुए डेढ़ लाख लूट मामले का उद्भेदन करते हुए 2 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम मोहम्मद राजा और शकीमुद्दीन शेख उर्फ छोटू बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से दो बैग, एक चापड़, एक चाकू, लूटे गए मोबाईल, 5040 रुपए, लूट के लिए प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व कपड़े बरामद किए हैं.
[su_youtube url=”https://youtu.be/BHMMMz8d0eo”]